वार्ड नंबर 3 में गली के निर्माण का काम शुरू
अम्बाला शहर, 29 मई (हप्र)
अम्बाला शहर नगर निगम के वार्ड नंबर 3 से पार्षद मनीष आनंद मनी व मंडल अध्यक्ष द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री असीम गोयल के सहयोग से वार्ड नंबर 3 में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसके लिए वह पूरे वार्ड के लोगों की तरफ से उनका आभार व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा कि जब भी पूर्व मंत्री से वार्ड 3 के विकास कार्य करवाने बारे बात की तो उन्होंने बिना देरी के विकास कार्य शुरू करने का काम करवाया है। मनीष आनंद मनी ने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि वार्ड में किसी प्रकार की कोई समस्या को शेष नहीं रहने दिया जाएगा।
मनी ने कहा कि लोगों ने कुछ बिजली के खंभे लगाने को लेकर कहा है, उन लोगों की यह समस्या भी जल्द हल करवा दी जाएगी। इस अवसर पर हरविंदर घई मंडल मंत्री, बीबी गुलाटी, सुखजीत जिम्मी, नरेंद्र शर्मा, चमन लाल, राकेश जोशी, ओम पाल कंबोज, हरेश बक्शी, कुलदीप, महेश कपिल आदि सहित अनेक वार्ड वासी मौजूद रहे।