क्रेसंट स्कूल में स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता आयोजित
क्रेसंट पब्लिक स्कूल में कक्षा तीसरी, चौथी एवं पांचवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित अंग्रेज़ी स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक कहानियों के माध्यम से न सिर्फ अपनी अभिव्यक्ति-कला दिखाई, बल्कि नैतिक मूल्यों को भी प्रस्तुत किया। कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों ने विज़डम एंड पॉवर ऑफ़ रिस्पेक्ट व कक्षा चार के विद्यार्थियों ने हैप्पीनेस एंड फॉरगिवनेस एवं कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने काइंडनेस एंड ऑनेस्टी छात्रों ने जैसी जीवन मूल्यों से परिपूर्ण थीम पर प्रभावशाली कथाएं सुनाकर उपस्थित सभी शिक्षकों एवं अपने साथियों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल के आधार पर कक्षा पांच में हरसिमरन व भूमिका ने प्रथम स्थान, स्मायरा व सेजल ने द्वितीय स्थान एवं पुलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार में दीप्ति प्रथम, अशनीत द्वितीय एवं रुहान तृतीय स्थान पर रहे तथा कक्षा तीसरी में विश्वेश ने प्रथम स्थान, दृष्टि ने द्वितीय तथा वंशिका व गर्व ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्या रितु सिंधु ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में मानवीय मूल्यों का विकास करती हैं।
