मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्टॉर्म वाटर ड्रेन का काम जल्द होगा पूरा : सुमन बहमनी

पांच साल से अटके स्टॉर्म वाटर ड्रेन के कार्य को शुरू कराने के लिए मेयर ने रेल मंत्री से की बात
यमुनानगर में रेल राज्यमंत्री वीरन्ना सोमन्ना से बातचीत करती मेयर सुमन बहमनी। -हप्र
Advertisement

रेलवे विभाग के चलते पांच वर्षों से अटके शहर की सबसे बड़ी स्टॉर्म वाटर ड्रेन डालने का कार्य अब सिरे चढ़ेगा। करीब 11.84 करोड़ रुपये से डाली जा रही स्टॉर्म वाटर ड्रेन का काम चांदपुर आरओबी के नीचे गुलाब नगर के पास निजी जमीन होने और रेलवे लाइन की वजह से रुका था। यहां 270 मीटर लंबाई में आरसीसी पाइप डाले जाने बाकी हैं। इनमें 70 मीटर में रेलवे द्वारा और बाकी जगह नगर निगम द्वारा कार्य होना। रेलवे लाइन के नीचे से पाइप लाइन डालने के लिए नगर निगम द्वारा रेलवे को रुपये भी जमा करा दिए थे, लेकिन फिर भी काम शुरू नहीं हुआ था।

Advertisement

रेलवे विभाग द्वारा स्टॉर्म वाटर ड्रेन का कार्य पूरा कराने को लेकर मेयर सुमन बहमनी ने यमुनानगर आए रेल एवं जल शक्ति राज्यमंत्री वीरन्ना सोमन्ना से बातचीत की। रेल मंत्री वी. सोमन्ना ने अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनोद भाटिया से बातचीत कर स्टॉर्म वाटर ड्रेन की पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग ने इस कार्य का टेंडर लगाया हुआ है। जल्द ही ड्रेन का काम शुरू कराया जाएगा। रेल मंत्री ने डीआरएम को निर्देश दिए कि स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण जल्द शुरू करें, ताकि शहर में जलभराव की स्थिति न हो।

मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर के कन्हैया साहिब चौक से जम्मू कॉलोनी में डिच ड्रेन तक स्टॉर्म वॉटर ड्रेन का काम अमृत (अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन) स्कीम में नगर निगम करवा रहा है। ड्रेन से जगाधरी से आ रहे बड़े नाले का पानी यमुनानगर की कॉलोनियों के बजाय आउटर में पुराने एनएच-73 पर डायवर्ट कर डिच ड्रेन तक ले जाना है।

स्टॉर्म वाटर ड्रेन डालने से इनको होगा फायदा

स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण पूरा होने पर जगाधरी से आ रहे बड़े नाले का गंदा पानी कन्हैया साहिब चौक से डायवर्ट कर जम्मू कॉलोनी ले जाया जा सकेगा। इससे प्रोफेसर कॉलोनी, मॉडल टाउन, शक्तिनगर, टैगोर गार्डन, लाजपत नगर, विजय कॉलोनी, जसवंत कॉलोनी में बड़े नाले के ओवरफ्लो होकर जलभराव करने की दिक्कत खत्म होगी।

Advertisement
Show comments