मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अलवर से खरीदी चोरी की बाइक रेवाड़ी में पकड़ी, दो गिरफ्तार

रेवाड़ी, 3 अक्तूबर (हप्र) एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने राजस्थान के अलवर से चोरी हुई बाइक को बरामद कर मामले में दो आरोपियों नैचाना के संजोग कुमार उर्फ संजू व जिला अलवर के गांव सोनाब की डूंगरी के आकाश जोगी...
Advertisement

रेवाड़ी, 3 अक्तूबर (हप्र)

एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने राजस्थान के अलवर से चोरी हुई बाइक को बरामद कर मामले में दो आरोपियों नैचाना के संजोग कुमार उर्फ संजू व जिला अलवर के गांव सोनाब की डूंगरी के आकाश जोगी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

एंटी व्हीकल थेप्ट टीम को सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक के साथ गांव खंडोड़ा से भाड़ावास आ रहा है। पुलिस ने तुरंत गांव सुलखा के पास नाकाबंदी की।

इस दौरान गांव नैचाना के संजोग कुमार से बाइक के कागजात मांगे तो वह पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर पता लगाया तो बाइक जिला अलवर के शहर थाना क्षेत्र से चोरी हुई पाई गई।

Advertisement
Show comments