2 से 8 नवंबर तक चलेगा प्रदेशव्यापी ‘स्वच्छ स्वास्थ्य अभियान’ : आरती राव
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब किसी भी सरकारी अस्पताल में लापरवाही या गंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर संस्थान में वार्ड, आपातकालीन कक्ष, प्रसूति कक्ष, शौचालय, प्रयोगशाला और प्रतीक्षा कक्षों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। अस्पताल परिसरों में कूड़ा या गंदगी का जमाव बिल्कुल न हो और जैव-चिकित्सीय कचरे का निस्तारण तय दिशानिर्देशों के अनुसार समय पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अभियान की निगरानी करेंगे और प्रत्येक गतिविधि का रिकॉर्ड और फोटोग्राफिक सबूत विभाग को भेजेंगे। आरती सिंह राव ने कहा कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से भी आह्वान किया कि वे अस्पतालों में स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन और कर्मचारियों का सहयोग करें।
