Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में राज्य तिलहन मिशन का गठन

हरियाणा सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने और खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘राज्य तिलहन मिशन’ का गठन किया है। अब सरसों, मूंगफली, सूरजमुखी और सोयाबीन जैसी तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हरियाणा सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने और खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए ‘राज्य तिलहन मिशन’ का गठन किया है। अब सरसों, मूंगफली, सूरजमुखी और सोयाबीन जैसी तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जाएगी। बृहस्पतिवार को कृषि विभाग द्वारा मिशन के गठन का नोटिफिकेशन जारी किया है। नई व्यवस्था से किसानों को न केवल बेहतर बीज, तकनीक और सिंचाई सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनकी उपज को बाजार और उद्योगों से जोड़ने की गारंटी भी मिलेगी।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि उत्पादन से लेकर प्रसंस्करण और बिक्री तक पूरी वैल्यू चेन को मजबूत किया जाएगा। मिशन में प्रशासनिक अधिकारियों, कृषि विशेषज्ञों और उद्योगपतियों के साथ-साथ किसान संगठनों और सहकारी समितियों को भी प्रतिनिधित्व दिया है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मिशन के सदस्य सचिव होंगे।

Advertisement

यानी नीतियों से लेकर फैसलों तक में किसानों की सीधी भागीदारी होगी। अन्य सदस्यों में सहकारिता, उद्योग, ग्रामीण विकास, वित्त तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभागों के प्रशासनिक सचिव शामिल रहेंगे।

Advertisement
×