Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नंबरदार वेलफेयर संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक जल्द : सुखबीर डमोली

जगाधरी, 15 दिसंबर (हप्र) रविवार को जगाधरी की वीरनगर कालोनी में हलका प्रधान सुनहैरा सिंह तेलीपुरा के निवास पर हरियाणा नंबरदार वेलफेयर ऐसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान चौ. सुखबीर सिंह डमोली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में मौजूद हरियाणा नंबरदार वेलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 15 दिसंबर (हप्र)

रविवार को जगाधरी की वीरनगर कालोनी में हलका प्रधान सुनहैरा सिंह तेलीपुरा के निवास पर हरियाणा नंबरदार वेलफेयर ऐसोसिएशन की बैठक जिला प्रधान चौ. सुखबीर सिंह डमोली की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

Advertisement

मंच संचालन नंबरदार सुन्हैरा सिंह ने किया। बैठक में जिला प्रधान सुखबीर सिंह डमोली ने कहा कि जल्दी ही एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन जिले में किया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इसमें नंबरदारों की मांगों व समस्याओं पर व्यापक चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर सरकार का हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े मुदें को सरकार तक पहुंचाने का काम होगा। बैठक में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने की शपथ ली गई।

बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता शिव कुमार संधाला ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संघ के जिला उपप्रधान ऋषिपाल,प्रधान नायब सिंह खुर्दबन, पूर्व प्रधान वेदपाल बकाना, गुलजार सिंह हलका प्रधान, प्रधान जयप्रकाश जगाधरी, प्रधान जसबीर सिंह पांडो, जिला प्रवक्ता बलविंद्र तुंबी, मकसूद बरौली माजरा, धर्मपाल काटरवाली, सुलतान सिंह जुड्डा सेखां, सुबेदीन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×