गौमाता के रखरखाव को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर : श्रवण गर्ग
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने कहा कि गौ माता की रक्षा व उनके रखरखाव को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इनकी सुरक्षा में हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। श्रवण...
हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग ने कहा कि गौ माता की रक्षा व उनके रखरखाव को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है और इनकी सुरक्षा में हर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। श्रवण गर्ग जन्माष्टमी के मौके पर गौशाला चीका में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने उपरांत गौशाला चीका के पूर्व प्रधान अशोक गर्ग के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। श्रवण गर्ग ने बताया कि गो माता के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार ने गौशालाओं के बजट में 5 गुणा बढ़ोतरी की है, जो एक एतिहासिक कदम है। गर्ग ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश की सभी गौशालाओं के लिए बिजली यूनिट मात्र 2 रुपये कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी गाय गौशालाओं के अंदर हो और सड़कों पर एक भी गाय नजर न आए। अपने दौरे के दौरान श्रवण गर्ग ने श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला चीका के लिए 81 लाख रुपये, शिव शंकर नंदी शाला चीका के लिए 13 लाख रुपये व पापसर गौशाला के लिए 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व प्रधान रमेश सिंगला, सन्नी गर्ग, पार्षद राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे।