Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार प्रयासरत : कृष्ण बेदी

मंत्री ने नागरिक अस्पताल में 60 लाख से बनने वाले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का किया शिलान्यास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 28 जून (निस)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार व शिक्षा के प्रसार के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। आमजन को स्वास्थ्य लाभ मिले, इसके लिए चिकित्सा सुविधाओं को अति आधुनिक बनाया जा रहा है। साथ ही गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज एवं उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। भविष्य में हरियाणा एक स्वस्थ एवं समृद्ध प्रदेश बनेगा और नरवाना हलका में भी स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी शनिवार को नागरिक अस्पताल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मंत्री ने इस अवसर पर नारियल फोड़कर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का नींव पत्थर रखा।

Advertisement

मंत्री बेदी ने कहा कि यह यूनिट हॉल नगर परिषद द्वारा बनाया जाएगा और इसके निर्माण पर करीब 60 लाख रुपए खर्च होंगे। इस यूनिट में मल्टीपर्पज हॉल की व्यवस्था होगी। इसमें समय-समय पर विभाग द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किए जा सकेंगे। हाॅल में पैथोलॉजी लैब, नर्सिंग रूम, बोर्ड रूम व अन्य स्वास्थ्य सबंधित चेकअप व टेस्ट की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। बेदी ने कहा कि नरवाना के नागरिक अस्पताल में उत्तम किस्म की स्वास्थ्य सेवाएं, उपचार तथा इलाज की सुविधा मुहैया करवाई जार ही हैं। इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है और उनकी कोशिश रहेगी कि नरवाना स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अग्रणी बने। नागरिक अस्पताल के भवन का भी भविष्य में जीर्णोद्धार करवाया जाएगा और इसमें अति आधुनिक तथा उच्च तकनीक युक्त सेवाओं की उपलब्धता करवाई जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के बाद अस्पताल के भवन का निरीक्षण किया और ओपीडी में बैठे मरीज व उनके परिजनों से बातचीत की। मौके पर पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, मोहनलाल गर्ग, सुरेश पांचाल, हसराज समैण, जोरा सिंह बड़नपुर, राजेश शर्मा, विकेश तागरा, अनिल शर्मा, धमवीर बात्ता, सुशील शास्त्री के अलावा सर्वजातीय बिनैण खाप एवं समस्त खापों के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुबीर नैन भी मौजूद रहे।

राजगढ़ ढोबी में कबीर धर्मशाला निर्माण के लिए 11 लाख देने की घोषणा की

मंत्री बेदी ने कहा कि संत महापुरुष किसी विशेष जाति या वर्ग तक सीमित नहीं होते बल्कि सर्व समाज के आदर्श होते है। महापुरुषों द्वारा दिए उपदेश वर्तमान समय में भी बराबर प्रासांगिक हैं और संतों की वाणी से सर्व समाज के कल्याण का रास्ता प्रशस्त होता है। बेदी शनिवार को एलआईसी रोड स्थित वाल्मीकि भवन में संत कबीर जी की 628वीं जयंती पर आयोजित प्रकट उत्सव में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। मंत्री ने कहा कि संत कबीर जी का नाम संत महापुरूषों की अग्रणी पंक्ति में आता है। बेदी ने गांव राजगढ़ ढोबी में संत कबीर धर्मशाला के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये व आयोजन समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने आयोजकों की मांग पर नरवाना में संत कबीर भवन निर्माण का भी आश्वास दिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री बेदी का आयोजकों द्वारा ढोल नगाड़ों के बीच पुष्पगुच्छ, पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

Advertisement
×