भिवानी, 16 जून (हप्र)गांव प्रेमनगर में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए सात खेल सेंटरों का उद्घाटन किया गया। हॉकी, फुटबॉल और हैंडबॉल जैसी नर्सरियों के साथ ग्राम विकास शिक्षा समिति द्वारा खिलाड़ियों को ढाई लाख रुपये की खेल सामग्री वितरित की गई।मुख्य अतिथि बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की प्रतिभा को मंच देने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गांव से संबंधित मांगों, विशेषकर चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय से जुड़े विषयों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखकर जल्द समाधान कराया जाएगा।भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने खिलाड़ियों को अनुशासन और निरंतर अभ्यास के जरिए ऊंचाइयों तक पहुंचने का संदेश दिया। नगर पालिका अध्यक्ष सुंदर अत्री ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।गांव के सरपंच राजेश कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया और पूर्व कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल द्वारा खेल सामग्री के लिए दिए गए 2.5 लाख रुपये के सहयोग पर धन्यवाद प्रकट किया।