चंडीगढ़, 2 मार्च (ट्रिन्यू)
हरियाणा को केंद्र से तीन नये ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे मिले हैं। इन तीनों पर ही काम शुरू हो चुका है। प्रदेश में सड़कतंत्र के लिहाज से ये तीनों प्रोजेक्ट काफी अहम साबित होने वाले हैं। अगले कुछ माह में चंडीगढ़ से सीधे जयपुर तक गाड़ियां फर्राटा भर सकेंगी। अम्बाला के इस्माइलाबाद से कोटपुतली के रायमिलकपुर (राजस्थान बॉर्डर) तक के एक्सप्रेस-वे पर 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसे जून में शुरू करने की योजना है।
वहीं नई दिल्ली से वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू हो चुका है। प्रदेश के मध्य से गुजरने वाला नई दिल्ली से कटरा का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे कई शहरों को आपस में जोड़ेगा। वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे फेज के अंतर्गत 2500 किमी लंबाई की सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इसमें से 1243 किमी सड़कों का काम पूरा हो चुका है। यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा होगा।
केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने नयी दिल्ली से पानीपत तक चलने वाली हाई स्पीड ट्रेन का रूट आगे बढ़ा दिया है। अब यह प्रोजेक्ट करनाल शहर को भी कवर करेगा। बेशक, यह योजना यूपीए सरकार के समय से चली आ रही है, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ी है। अभिभाषण में इसे फिर से जगह मिली है। गुरुग्राम में हूडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो विस्तार होगा। वहीं फरीदाबाद से गुरुग्राम तक भी मेट्रो चलाने की योजना है।
केएमपी के साथ रेल कॉरिडोर
कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के साथ प्रदेश का पहला आर्बिटल रेल कॉरिडोर शुरू होगा। केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। 5500 करोड़ से अधिक लागत वाले इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने जमीन जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी से इस प्रोजेक्ट के शिलान्यास के लिए समय लिया जाएगा। वहीं करनाल से यमुनानगर तक रेल लाइन के लिए भी कार्रवाई शुरू हो गई है। केंद्र के बजट में भी इस प्रोजेक्ट को जगह मिली हुई है।