मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रदेश कांग्रेस में फोटो प्रोटोकॉल अपडेट, पोस्टर पर सांसद-विधायक भी होंगे

प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किए नए निर्देश
राव नरेंद्र सिंह। -फाइल फोटो
Advertisement
हरियाणा कांग्रेस में अब ‘चेहरे की राजनीति’ से आगे बढ़क ‘संगठन की राजनीति’ को प्राथमिकता देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने नया सर्कुलर जारी करते हुए पहले जारी ‘फोटो प्रोटोकॉल’ में संशोधन किया है। अब पार्टी के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग पर राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ स्थानीय सांसद और विधायक का फोटो भी अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा।राव नरेंद्र सिंह ने यह पत्र नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सभी सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट्स, एआईसीसी प्रतिनिधियों और अग्रणी संगठनों – सेवादल, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित सभी विभागीय अध्यक्षों को भेजा है।

राव नरेंद्र सिंह के इस ताज़ा निर्देश को कांग्रेस के भीतर ‘पोस्टर प्रोटोकॉल 2.0’ कहा जा रहा है। पहले जारी आदेश में यह तय किया गया था कि हर बैनर या डिजिटल सामग्री पर सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, बीके हरिप्रसाद, राव नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा की तस्वीरें ही लगेंगी। अब इसमें नया जोड़ यह है कि स्थानीय सांसद और विधायक का फोटो भी अनिवार्य रूप से शामिल होगा, ताकि कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व का अहसास हो और संगठनात्मक एकता का मैसेज नीचे तक जाए।

Advertisement

कांग्रेस लंबे समय से ‘पोस्टर पॉलिटिक्स’ और गुटबाज़ी की सुर्खियों में रही है। कहीं दीपेंद्र हुड्डा की तस्वीर हटी, तो कहीं सैलजा या सुरजेवाला की। अब इस संशोधित निर्देश के ज़रिए राव नरेंद्र सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि पार्टी में किसी की उपेक्षा नहीं होगी, बल्कि हर स्तर का प्रतिनिधि अपनी जगह पाएगा। राव नेरंद्र ने कहा - हमारा नारा है, एक पोस्टर, एक पार्टी, एक संदेश। अब हर कार्यकर्ता को लगेगा कि वह पार्टी का हिस्सा है।

 

Advertisement
Show comments