मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोडवेज कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी पहुंची सिरसा डिपो

सिरसा (हप्र) : रोडवेज कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी ने सोमवार को सिरसा डिपो का दौरा किया, जिसमें राज्य प्रधान निशान सिंह, महासचिव जयबीर घनघस, कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर, चेयरमैन मुकेश दूहन और मुख्य संगठनकर्ता कृष्ण रविश शामिल रहे। सिरसा...
सिरसा में राज्य कमेटी का स्वागत करते रोडवेज कर्मचारी।-हप्र
Advertisement

सिरसा (हप्र) : रोडवेज कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी ने सोमवार को सिरसा डिपो का दौरा किया, जिसमें राज्य प्रधान निशान सिंह, महासचिव जयबीर घनघस, कार्यकारी प्रधान अनूप लाठर, चेयरमैन मुकेश दूहन और मुख्य संगठनकर्ता कृष्ण रविश शामिल रहे। सिरसा डिपो में पहुंचने पर डिपो प्रधान रिछपाल सिंधु के नेतृत्व में डिपो कमेटी द्वारा राज्य कमेटी का स्वागत किया गया। इसके बाद यूनियन कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान रिछपाल सिंधु ने और संचालन आत्माराम सहारण ने किया। बैठक में डिपो के कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं को रखा गया। निशान सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन विभाग की समस्याओं और कर्मचारियों की मांगों जैसे वेतन विसंगति दूर करना, 2016 में लगे चालकों को पक्का करवाना, अवकाश में की गई कटौती को दोबारा लागू करवाना, रिस्क अलाउंस, टीए/ओवरटाइम से संबंधित अड़चन दूर करवाना तथा अन्य वित्तीय लाभ दिलवाने के लिए सरकार और विभाग के उच्च अधिकारियों के पास प्रस्ताव सहित मांग पत्र भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement
Show comments