मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा में स्टार्टअप्स को नई उड़ान

100 करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर वेंचर फंड शुरू
मुख्यमंत्री नायब सैनी।
Advertisement
हरियाणा सरकार ने स्टार्टअप्स और नवाचार क्षेत्र को नई दिशा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार और सिडबी वेंचर कैपिटल लिमिटेड (एसवीसीएल) ने आत्मनिर्भर स्टार्टअप वेंचर फंड हेतु 100 करोड़ रुपये की पूंजी योगदान समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह फंड सेबी-पंजीकृत श्रेणी-। वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) वेंचर कैपिटल फंड (वीसीएफ) के तहत प्रबंधित होगा। इसका लक्ष्य 250 करोड़ रुपये का कुल कोष जुटाना है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप्स को सशक्त और व्यापक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हरियाणा को नवाचार और उद्यमिता का वैश्विक केंद्र बनाना ही लक्ष्य है, जिससे युवाओं और उद्यमियों के लिए समृद्धि का नया अध्याय लिखा जा सके। इस योगदान समझौते पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ़ अमित कुमार अग्रवाल और एसवीसीएल के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अरूप कुमार ने हस्ताक्षर किए।

Advertisement

यह फंड एआई, हेल्थ-टेक, एग्री-टेक, स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न स्केलेबल और टिकाऊ स्टार्टअप्स में निवेश करेगा। इसका उद्देश्य तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना, व्यावसायिक विकास सुनिश्चित करना और निजी क्षेत्र की भागीदारी मजबूत करना है। अमित अग्रवाल ने कहा कि यह कदम हरियाणा में मजबूत, आत्मनिर्भर और गतिशील स्टार्टअप इकोसिस्टम तैयार करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके तहत स्टार्टअप्स को सिर्फ वित्तीय मदद ही नहीं, बल्कि मार्केटिंग, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

 

Advertisement
Show comments