ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एसएस बाल सदन स्कूल का दसवीं के परीक्षा परिणाम में माइलस्टोन स्थापित

कैथल, 17 मई (हप्र) चंदाना गेट स्थित एसएस बाल सदन स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमाशु गर्ग ने बताया की कक्षा दसवीं के कुल 72छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी छात्र पास हुए...
कैथल के एसएस बाल सदन स्कूल के दसवीं के छात्र शानदार परिणाम पर जश्न मनाते हुए।-हप्र
Advertisement

कैथल, 17 मई (हप्र)

चंदाना गेट स्थित एसएस बाल सदन स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य हिमाशु गर्ग ने बताया की कक्षा दसवीं के कुल 72छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी छात्र पास हुए और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि 40 छात्रों ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया, वहीं 31 छात्रों द्वारा प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया गया।

Advertisement

विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए मुस्कान और नवीन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर प्राची 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय में तीसरे स्थान पर 93प्रतिशत अंक प्राप्त कर चारू और ख़ुशी ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर एसएस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग एवं राज रानी गर्ग द्वारा पुष्प माला डालकर छात्रों का विद्यालय में स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग द्वारा छात्रों को उनके शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी गई।

Advertisement