क्रिसेंट स्कूल की सृष्टि ने 10वीं में 97 फीसदी अंक किए हासिल
फतेहाबाद (हप्र) : क्रिसेंट स्कूल का 10वीं का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। सृष्टि गर्ग ने 97% अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान व भुवनेश जांगू ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान व ध्रुव ने 96.6% अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय में 17 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए व 36 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक तथा 82 विद्यार्थियों ने 80% से ज्यादा अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। गणित विषय में 6 विद्यार्थियों में लक्ष्य, सृष्टि, मीनल, बार्बी, राशि व रोहन 100 में से 100 अंक प्राप्त किए व 6 विद्यार्थियों भुवनेश, कशिश, पुष्टि, अरमान, ध्रुव बंसल व अनंत ने 99 अंक हासिल किए। सामाजिक विज्ञान में निवेश व अंश ने 99 अंक हासिल किए। पंजाबी विषय में ध्रुव व अविका ने 100 में से 100 अंक तथा 13 बच्चों में अंश, कशिश, भुवनेश, अशमीत, बार्बी भावना, आराध्या, कनिष्का, मोहिनी, मीनल, चेतन, ध्रुव व प्रीना ने 99 अंक हासिल किए। प्रधानाचार्या रितु सिंधु ने विद्यार्थियों व अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।