Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्री अरुट महाराजा न्यायप्रिय शासक व शिक्षाविद थे : गंगवा

मंत्री ने अरोड़वंश धर्मशाला व सामुदायिक केंद्र का किया शिलान्यास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
बरवाला में अरोड़वंश धर्मशाला का शिलान्यास करते मंत्री रणबीर गंगवा। -निस
Advertisement

बरवाला (हिसार), 30 मई (निस)

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार को बरवाला में अरोड़वंश धर्मशाला का शिलान्यास, खरकड़ा रोड़ से बाइपास रोड पर सामुदायिक केन्द्र, अरोड़वंश पंजाबी सभा के निर्माण का शिलान्यास व स्वर्ग आश्रम बरवाला में आधुनिक अग्नि कुंड का शिलान्यास किया। महाराजा श्री अरुट की जयंती पर अरोड़वंश पंजाबी समाज द्वारा आयोजित विशेष सम्मान एवं मंचीय कार्यक्रम में मंत्री रणबीर गंगवा ने शिरकत की। स्वर्ग आश्रम में आधुनिक अग्नि कुंड की परियोजना रोटरी क्लब के सहयोग से संचालित की जाएगी। यह परियोजना धार्मिक परंपराओं को आधुनिकता से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। जनसभा में गंगवा ने कहा कि श्री अरुट महाराजा न्यायप्रिय शासक व शिक्षाविद थे। उन्होंने कहा कि महाराजा श्री अरुट जी ने समाज के लिए जो योगदान दिया। वह आज भी समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने बरवाला शहर एवं पंजाबी समाज द्वारा चुनावों में दिए गए एकतरफा समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement

गंगवा ने कहा कि बरवाला के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। क्षेत्र में विकास कार्यों की शानदार शुरुआत हो चुकी है और आने वाले समय में इसका सकारात्मक असर जनता को दिखने लगेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बरवाला को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर के रूप में बदलने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया, मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नांरग, पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, उप चेयरमैन ताराचन्द, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, अमन मेहता, राहुल चोपड़ा, राजन चावला, सोनू चोपड़ा, संजीव भाटिया, मोनू संदूजा, पार्षद सोनिया आंनद, पार्षद दिनेश बजाज, पार्षद सुमन, मनीष गोयल व सुशील आनन्द मौजूद रहे।

Advertisement
×