Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्राम पंचायतों में खोली जा रही खेल नर्सरियां, निजी स्कूलों की अनदेखी

प्राइवेट स्कूल संघ ने निजी खेल नर्सरी देने के लिए मुख्यमंत्री व खेलमंत्री से की मांग

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
राज्य सरकार की ओर से खेल सुविधाएं बढ़ाने और खिलाड़ियों को तराशने के लिए खेल नर्सरियां खोलने का दावा किया जा रहा है। मगर निजी स्कूलों में खेल नर्सरियां खोलने को लेकर अनदेखी की जा रही है। खेल नर्सरी नहीं मिलने से उनमें अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों की पदक जीतने की उम्मीद टूट रही है और उनमें मायूसी छा रही है। निजी स्कूलों में खेल नर्सरियां खोलने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ की ओर से मुख्यमंत्री नायब सैनी और खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम को पत्र लिखा है।

प्रदेशभर में इस समय 1,489 खेल नर्सरियां कार्यरत हैं। इनमें 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रति माह दिये जाते हैं।

Advertisement

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि खेल विभाग की तरफ से मार्च महीने में खेल नर्सरी के लिए आवेदन मांगे गए और प्रदेश में हजारों निजी, सरकारी व पंचायतों ने खेल नर्सरी लेने के लिए आवेदन किए थे जिसके आधार पर जिला स्तर पर खेल नर्सरियो की जांच की गई जिसमें योग्य पाई गई नर्सरियों की सूची खेल विभाग के हेड ऑफिस पंचकूला में डायरेक्टर के पास भेज दी गई उसके बाद सरकारी व पंचायतों को तो 868 खेल नर्सरी दे दी गई लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी निजी स्कूलों को एक भी खेल नर्सरी नहीं दी गई है। प्राइवेट स्कूल संघ ने मुख्यमंत्री व खेलमंत्री से जल्द निजी खेल नर्सरी देने की मांग की है ताकि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ सके और आने वाले समय में ये खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा देश एवं प्रदेश के लिए मैडल जा सकें।

Advertisement

निजी स्कूलों में अभ्यास कर रहे 25 हजार खिलाड़ियों में मायूसी : कुंडू

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू का कहना है कि इस बार सरकार ने 2000 खेल नर्सरी देने का वादा किया था जो कि प्राइवेट स्कूलों के खिलाड़ियों के साथ सरासर भेदभाव है। ऐसे में 25 हजार खिलाड़ियों में मायूसी छाई हुई है। प्रत्येक खेल नर्सरी में 25 खिलाड़ी शामिल होते हैं।

खेल विभाग 8 से 14 वर्ष के बच्चे को 1500 रुपए महीना तथा 15 से 19 वर्ष के बच्चे को 2000 रुपए महीना डाइट मनी देता है जो कि अब निजी स्कूलों को खेल नर्सरी न मिलने के कारण उनमें अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों को डाइट मनी नहीं मिल पाएगी जबकि हरियाणा की खेल नीति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली है और इस बार तो डाइट मनी को बढ़ाकर 2000 रुपए व 2500 रुपए देने की घोषणा भी सरकार ने की हुई है। लेकिन जब निजी खेल नर्सरी शुरू ही नहीं की गई तो यह घोषणा खिलाड़ियों के कोई काम नहीं आएगी।

Advertisement
×