लोकसभा में संतोषजनक नहीं था खेल मंत्री का जवाब : दीपेंद्र
चंडीगढ़, 7 अगस्त (ट्रिन्यू) रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस-क्वालिफाई होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। देश की बेटी विनेश ने फाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत...
Advertisement
चंडीगढ़, 7 अगस्त (ट्रिन्यू)
रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश फोगाट के ओलंपिक में डिस-क्वालिफाई होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है। देश की बेटी विनेश ने फाइनल तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी। जब सारी दुनिया के एथलीट कुश्ती के मैट पर अभ्यास कर रहे थे, तब वह महिला पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए धरने की दरी पर बैठी थीं। उसके बावजूद भी वह फाइनल में पहुंची। दीपेंद्र ने कहा कि कहां और किस स्तर पर चूक हुई है, इसकी जांच होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। दीपेंद्र ने कहा कि लोकसभा में खेल मंत्री भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। दीपेंद्र ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भारतीय ओलंपिक संघ ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के सामने यह मामला उठाया।
Advertisement
जवाब दिया जाना चाहिए : सैलजा
खेल इतिहास का काला दिन : सुरजेवाला
Advertisement