मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

व्यक्ति में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास पैदा करता है खेल : ज्योति सैनी

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता आयोजित
कैथल में भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी के साथ खिलाड़ी।-हप्र
Advertisement

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में चौधरी छोटूराम इनडोर खेल स्टेडियम कैथल में बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन किया और विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ज्योति सैनी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने भारत को खेल जगत में एक नई पहचान दिलाई, जिसकी बदौलत आज के युवाओं का खेलों के प्रति काफी रुझान देखने को मिल रहा है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं। ओलंपिक खेलों में मेडल लाने में सबसे ज्यादा योगदान हरियाणा के खिलाड़ियों का रहता है।

Advertisement

जिला खेल अधिकारी राजरानी ने बताया कि बाॅस्केटबाल के दो मैच हुए। पहला मैच हिन्दू गर्ल्स स्कूल कैथल तथा डीएवी स्कूल के छात्राओं के बीच हुआ, इसमें हिन्दू गर्ल्स स्कूल ने विजय प्राप्त की। दूसरा मैच चौधरी छोटूराम इनडोर स्टेडियम के खिलाड़ियों और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कैथल खेल नर्सरी के खिलाड़ियों के बीच आयोजित हुआ। इसमें चौधरी छोटू राम इनडोर स्टेडियम की टीम की जीत हुई।

इस अवसर पर महामंत्री सुरेश संधू, मनीष शर्मा, जिला सचिव अवदेश किशोर, रविंदर धीमान, सतपाल भारद्वाज, कार्यकारी खेल अधिकारी गुरमीत सिंह, प्रशांत, जोगिंद्र, शैलेश, संदीप, हकीकत, दिलावर और विभिन्न खेलों के कोच व स्टॉफ सदस्य मौजूद रहा।

Advertisement
Show comments