अनुच्छेद 370 हटने से कश्मीर में मिला खेलों को बढ़ावा : पंवार
पंचायती राज एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने से जम्मू कश्मीर में खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास को भी बढ़ावा मिला है। आज यह प्रदेश अपनी खेल प्रतियोगिताओं और अनोखी संस्कृति के नाम से जाना जाता है।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने रविवार को गांव भिगान में ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 125वां एपिसोड सुना। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस कश्मीर में पहले आतंकवादियों से डरकर लोग दिन में भी बाहर नहीं निकलते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत वहां रात में मैच देखते हुए कश्मीरियों की तालियां गूंजती हैं। यह सब बदलते भारत की तस्वीर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के युवाओं को रोजगार के अवसर दिए ताकि वे भी अन्य राज्यों के युवाओं के साथ आगे बढ़ सके।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रतिभा सेतु पहल से युवाओं का टेलेंट देश के काम आएगा। इस पहल से परीक्षाओं परीक्षाओं में हारने वाले होनहार योग्य युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में अवसर देने में मदद मिलेगी। यह कदम युवाओं की प्रतिभा को अवसर प्रदान करने का प्रतीक है। इस मौके पर गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, सोनीपत के मेयर राजीव जैन, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, जिलाध्यक्ष सोनीपत अशोक भारद्वाज, जिलाध्यक्ष गोहाना बिजेंद्र मलिक व अन्य मौजूद रहे।