बुराइयों से दूर रहने में खेल निभा रहे विशेष भूमिका : खोवाल
उकलाना मंडी,1 अप्रैल (निस)
पीर बाबा फुटबाल क्लब द्वारा चौधरी दलबीर सिंह स्टेडियम प्रभुवाला में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभुवाला ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित किए गए तीन दिवसीय पीर बाबा फुटबाल टूर्नामेंट में उचाना की विजेता टीम को ट्रॉफी व 51 हजार रुपये एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली प्रभुवाला की टीम को ट्रॉफी व 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। डे-नाइट आयोजित किए गए इस फुटबाल टूर्नामेंट के दौलतपुर व उचाना सेमीफाइनल मैच में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने सभी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल के महत्व को समझकर हर बच्चे व युवा को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल इंसान स्वस्थ रहता है बल्कि अन्य बुराइयों से भी दूर रहता है।
एडवोकेट खोवाल ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ग्यारह हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देते हुए कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा भी गांव प्रभुवाला के विकास व भलाई के लिए प्रयासरत रहती है। उनकी सोच है कि गांव में कोई बुराई न रहे और हर युवा को रोजगार मिले और वे तरक्की करके आगे बढ़ें। खोवाल ने कहा कि गांवों में फुटबाल के साथ-साथ कबड्डी, खो-खो या क्रिकेट सहित अन्य खेलों की स्पर्धाएं भी आयोजित की जानी चाहिए। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक समिति ने एडवोकेट खोवाल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
स्पर्धा के फाइनल मैच में निवर्तमान मेयर गौतम सरदान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान वीरेंद्र सेलवाल, अनिल सरपंच, राजेंद्र नारंग, प्रेम एकलव्य, पम्मी सरदार पूर्व सरपंच, ज्ञानचंद शर्मा पूर्व सरपंच, विनोद मित्तल, दरबारा सिंह नंबरदार, सतबीर बासनीवाल, पीएफसी के प्रधान सन्नी सरदार, उपप्रधान अंकुश, सचिव चनबीर सरदार, राजेंद्र, संदीप, राजबीर, विशाल बेदी, ओमप्रकाश पटवारी, सुभाष जांगड़ा, प्रविंदर भाटिया, जयंत भाटिया, रोहतास, राधेश्याम, रोहित, सोमवीर, रवि, मनोज, संदीप, कुलदीप, मनोज व रामबिलास सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।