Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

खेल युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का उत्सव : कृष्णलाल पंवार

गांव फुलां में विधानसभा स्तर की सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद के गांव फुलां में खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सम्मानित करते मंत्री कृष्ण पंवार व सुभाष बराला। -हप्र
Advertisement

उपमंडल के गांव फुलां में रविवार को सांसद खेल प्रतियोगिता के तहत विधानसभा स्तर के खेलों का शुभारंभ प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने की।

Advertisement

उपमंडल के गांव फुलां में रतिया विधानसभा स्तर की प्रतियोगिता में रतिया, नागपुर और फतेहाबाद खंड के गांवों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि यह हमारे युवाओं की ऊर्जा, शक्ति और प्रतिभा का उत्सव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलेगा भारत, तो खिलेगा भारत का आह्वान देकर खेलों को राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बनाया है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे अभियानों से देश में नई खेल संस्कृति का विकास हुआ है।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि जिला फतेहाबाद के सभी 258 गांवों में खेतों के दो-दो दस एकड़ तक के रास्ते पक्के किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विकास के हर क्षेत्र में समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गांव फुलां के स्टेडियम कार्य के लिए जिला परिषद से 21 लाख रुपये, गांव के जोहड़ का जीर्णोद्धार, महिला संस्कृत केंद्र की स्थापना, इनडोर जिम और गांव फूला के खेतों के पांच रास्ते पक्के करने की भी घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नया भारत-सशक्त भारत के विजऩ को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में टीमवर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को मजबूत करेगा। फतेहाबाद की धरती आज इस बात की गवाह है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। खेल महोत्सव में पंजीकरण करवाने में सिरसा लोकसभा क्षेत्र पूरे देश में टॉप टेन में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाएगी बल्कि उन्हें जीवन में अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व की सीख भी देगी।

हरकोफेड चेयरमैन एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र सांसद खेल महोत्सव के कन्वीनर वेद फुलां ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करना है।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुमन खीचड़, बलदेव ग्रोहा, गुलशन हंस, नरेश टीटू, बंटी सिहाग, सुभाष खीचड़, रिंकू मान, अनिल सिहाग धांगड़, वेद पुनिया, सरपंच सुनील, जयदीप बराला, राकेश भाम्भू, संदीप तनेजा, सुखविंद्र गोयल, सुनील इंदौरा, मार्केट कमेटी उपप्रधान कुलवंत सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, खिलाड़ी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
×