Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Spiritual Leadership हमारे सामाजिक उत्थान में संत महात्माओं का विशेष योगदान: मनोहर लाल

केंद्रीय मंत्री ने पटौदी के हरिमंदिर संस्कृत महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव में जताया संतों के मार्गदर्शन पर विश्वास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

विवेक बंसल/हप्र

गुरुग्राम, 6 अप्रैल 
Spiritual Leadership केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि संत-महात्मा न केवल अध्यात्म के पथ-प्रदर्शक हैं, बल्कि समाज के नैतिक उत्थान में भी उनका विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों में गहन ज्ञान है, जिसे समझना आम व्यक्ति के लिए कठिन हो सकता है, लेकिन संतों के माध्यम से यह ज्ञान सरल और व्यावहारिक रूप में समाज तक पहुंचता है।

Advertisement

पटौदी स्थित आश्रम हरिमंदिर संस्कृत महाविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की ओर तेजी से अग्रसर है और यह केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि नैतिक और सामाजिक मूल्य आधारित समाज के निर्माण से ही संभव होगा।

उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि समाज जाति, वर्ग और भेदभाव से ऊपर उठे और ‘हरियाणा एक - हरियाणवी एक’ की भावना के साथ देश निर्माण में भागीदार बने। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए अभियानों में जनता की सहभागिता इसका प्रमाण है। ‘विकसित भारत यात्रा’ इसका सशक्त उदाहरण है, जिसमें जनसहभागिता ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया।

गुरुजन देते हैं दिशा


कार्यक्रम में उपस्थित हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि भारत ऋषियों और मुनियों की भूमि है। उन्होंने कहा कि हर कण में हमें प्रेरणा मिलती है, और आज भी हमारे संत मार्गदर्शन का प्रकाश बनकर हमारे साथ हैं।

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि जब व्यक्ति जीवन में भ्रमित होता है तो गुरुजन ही सही मार्ग दिखाते हैं और समाज को फिर से एकजुट करते हैं।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

समारोह में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, महेंद्रगढ़ विधायक कंवर सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, गुरुग्राम मेयर राज रानी मलोहत्रा, यमुनानगर मेयर सुमन बहमनी, डीसी अजय कुमार, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर मीतू धनखड़, भाजपा गुरुग्राम जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, पटौदी जिला अध्यक्ष अजित यादव समेत बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
×