ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, एक की मौत, दूसरा लापता

सोनीपत, 13 दिसंबर (हप्र) गांव ककरोई के पास तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर सीएलसी नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार चालक बचकर बाहर निकल आया और उनका तीसरा साथी लापता है। परिजन...
सोनीपत के गांव ककरोई के निकट नहर में कार गिरने से लापता युवक की तलाश करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 13 दिसंबर (हप्र)

गांव ककरोई के पास तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर सीएलसी नहर में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कार चालक बचकर बाहर निकल आया और उनका तीसरा साथी लापता है। परिजन व पुलिस लापता युवक की नहर में तलाश कर रहे हैं। वहीं बचकर निकले युवक को देर रात नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। मृतक युवक के भाई ने कार चालक पर तेज रफ्तार से कार चलाने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हिसार के थाना हांसी के गांव गढ़ी निवासी संदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके भाई मनीष (29) की सोनीपत के मयूर विहार निवासी विकास से दोस्ती थी। वह तीन दिन पहले अपने दोस्त विकास के पास आया था। मंगलवार देर रात विकास, मनीष और उनका साथी मूलरूप से गांव सिसाना फिलहाल दहिया कॉलोनी निवासी अशोक के साथ शादी के जाने की बात कह कर रोहट की तरफ गए थे। विकास कार चला रहा था। देर रात करीब 11 बजे रोहट की तरफ से वापस आते हुए उनकी कार अनियंत्रित होकर सीएलसी नहर में गिर गई। नहर में गिरने के बाद किसी तरह चालक विकास किसी तरह बाहर निकल गया। राहगीरों ने कार नहर में गिरने से की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने क्रेन की मदद से देर रात कार को बाहर निकाला। जिसमें से मनीष के शव को बरामद कर लिया गया।

Advertisement

 

"गांव ककरोई के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गये। जिससे कार सवार युवक की मौत हो गई। उनका एक साथी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। तीसरे युवक बाहर आ गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के भाई ने चालक युवक पर लापरवाही से कार चलाने का आरोप लगाया है।"

-इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह, थाना प्रभारी, सदर सोनीपत

Advertisement