एसपी वरुण सिंगला ने गूगल मीट के जरिये छात्रों से किया संवाद
भिवानी, 29 सितंबर (हप्र)
राजकीय उच्च विद्यालय ढाणा नरसान द्वारा शुरू की गई ‘नई पहल’ कार्यक्रम के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने गूगल मीट के माध्यम से संबोधित किया और छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए रोड सेफ्टी नियम, लीगल लिटरेसी तथा युवाओं में बढ़ रहे नशे की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों से सड़क पर चलते समय यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया। लगातार हादसों में हो रही वृद्धि का मुख्य कारण यातायात के नियमों के बारे में जानकारी ना होना है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि सड़क पर चलते हुए हमेशा बायीं तरफ चलें, मोबाइल का उपयोग न करें और अगर कोई वाहन चला रहे हैं तो हेलमेट जरूर पहनें। उन्होंने कहा कि अगर आसपास नशे का प्रकोप ज्यादा है तो उसमें छात्र भी अपने स्तर पर लोगों में नशे के प्रति जागृति उत्पन्न कर सकते हैं लेकिन इससे पहले अपने आप को नशे से बचाना बहुत जरूरी है। छात्र छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों और उनके जीवन अनुभवों के बारे में विस्तार से चर्चा की। छात्रा पुष्पिता, राखी, मनोरमा, साक्षी द्वारा मेवात क्षेत्र में साइबर अपराधियों के खिलाफ उनके द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए अभियान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विस्तार से अपने अभियान के बारे में अवगत करवाया। प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में जागरूक करते हुए कहां कि छात्र छोटी कक्षाओं से ही सामान्य ज्ञान और विज्ञान जैसे विषयों को गंभीरता से लें और उन पर एक-दूसरे के साथ चर्चा भी करें।