एसपी ने इलाज हेतु 24.60 लाख का चेक सौंपा
फतेहाबाद, 8 जुलाई (हप्र)
फतेहाबाद पुलिस में कार्यरत सिपाही राजेश कुमार के साढ़े आठ महीने के मासूम बेटे को बचाने की मुहिम रंग ला रही है। उसको बचाने के हजारों हाथ दुआओं के साथ सहयोग के लिए भी बढ़ रहे हैं। युवांश को बचाने के लिए जिस इंजेक्शन की दरकार है, उसकी कीमत 14.50 करोड़ है। प्रदेश का पूरा पुलिस विभाग व दानी लोग सहयोग कर रहे हैं। अब तक चार करोड़ से अधिक राशि इकट्ठा हो चुकी है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिला पुलिस की ओर से सिपाही राजेश कुमार को उनके पुत्र युवांश के इलाज हेतु 24,60,788 रुपये (चौबीस लाख साठ हजार सात सौ अठासी रुपये) की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि पुलिस विभाग फतेहाबाद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई है।
गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज हेतु एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14.50 करोड़ रुपये है।