Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एसपी ने इलाज हेतु 24.60 लाख का चेक सौंपा

फतेहाबाद, 8 जुलाई (हप्र) फतेहाबाद पुलिस में कार्यरत सिपाही राजेश कुमार के साढ़े आठ महीने के मासूम बेटे को बचाने की मुहिम रंग ला रही है। उसको बचाने के हजारों हाथ दुआओं के साथ सहयोग के लिए भी बढ़ रहे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

फतेहाबाद, 8 जुलाई (हप्र)

फतेहाबाद पुलिस में कार्यरत सिपाही राजेश कुमार के साढ़े आठ महीने के मासूम बेटे को बचाने की मुहिम रंग ला रही है। उसको बचाने के हजारों हाथ दुआओं के साथ सहयोग के लिए भी बढ़ रहे हैं। युवांश को बचाने के लिए जिस इंजेक्शन की दरकार है, उसकी कीमत 14.50 करोड़ है। प्रदेश का पूरा पुलिस विभाग व दानी लोग सहयोग कर रहे हैं। अब तक चार करोड़ से अधिक राशि इकट्ठा हो चुकी है।

Advertisement

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिला पुलिस की ओर से सिपाही राजेश कुमार को उनके पुत्र युवांश के इलाज हेतु 24,60,788 रुपये (चौबीस लाख साठ हजार सात सौ अठासी रुपये) की सहायता राशि का चेक सौंपा। यह सहायता राशि पुलिस विभाग फतेहाबाद के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्र की गई है।

गौरतलब है कि सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज हेतु एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है, जिसकी कीमत लगभग 14.50 करोड़ रुपये है।

Advertisement
×