नशे प्रति जागरूक करने पहुंची एसपी आस्था मोदी का हरिगढ़ किंगन में भव्य स्वागत
बाबा गोरखनाथ सेवा दल ट्रस्ट हरिगढ़ किंगन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कैथल एसपी आस्था मोदी ने शिरकत की। एसपी के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और घोड़ा गाड़ी में बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। उनके साथ डीएसपी गुहला कुलदीप बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। एसपी ने इस आत्मीय स्वागत के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद किया। अपने संबोधन में एसपी आस्था मोदी ने कहा कि नशा समाज और परिवार के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है। नशा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकारमय करता है बल्कि परिवारिक शांति और खुशहाली को भी नष्ट कर देता है। एसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को नशे जैसी बुराइयों में व्यर्थ न गंवाकर शिक्षा, खेल, रोजगार व समाजसेवा में लगाएं ताकि वे स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें। एसपी ने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं। यदि महिलाएं नशा मुक्ति मुहिम में सक्रिय होकर भूमिका निभाएं तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों व अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इस अवसर पर गांववासियों ने भी नशा मुक्ति मुहिम में पुलिस का हरसंभव सहयोग करने की शपथ ली।