Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sonipat News : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 6 पदक, स्कूल में किया गया जोरदार स्वागत

निखिल व नैतिक ने जीते रजत, भूमि, तक्षित, जानवी व स्मृति ने जीते कांस्य पदक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल के पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया व उप प्रधानाचार्य वरुण के साथ ।
Advertisement

सोनीपत, 27 मई

Advertisement

Sonipat News : पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के खिलाड़ियों ने पहली धर्मप्रकाश मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 पदक जीतकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल खरखौदा में 24- 25 मई को आयोजित इस प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में सातवीं कक्षा के छात्र निखिल ने 32 किलो व नैतिक ने 48 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया, जबकि पांचवीं कक्षा के छात्र तक्षित ने 28 किलो में कांस्य पदक हासिल किया।

लड़कियों के वर्ग में पांचवीं की छात्रा भूमि ने 18 किलो, स्मृति ने 28 किलो व जानवी ने 30 किलो भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया । स्कूल पहुंचने पर इन सभी खिलाड़ियों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया, उप प्रधानाचार्य वरुण व अन्य स्टाफ सदस्यों ने इन खिलाड़ियों की उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। इसलिए प्रत्येक छात्र को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पदक विजेता खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं । मुझे पूरा भरोसा है कि आगे चलकर ये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर शानदार सफलता अर्जित कर हरियाणा प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने इन खिलाड़ियों की शानदार सफलता के लिए इनके कोच रजनी शर्मा व हिमांशु को भी बधाई दी । प्रधानाचार्या हिमानी दहिया ने कहा कि विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए न केवल पढ़ाई पर ध्यान दें बल्कि खेलों व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लें। इससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें रचनात्मकता भी विकसित होती है।

इस मौके पर पूर्ण मूर्ति कैंपस के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, डायरेक्टर ट्रेनिंग नवदीप मेहता, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार के साथ-साथ स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने भी पदक विजेताओं को बधाई दी ।

Advertisement
×