मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sonipat News : सोनीपत यूनिवर्सिटी के एसोसियेट प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा बयान, कहा - ये पीएम मोदी का भारत है जहां...

प्रोफेसर के खून मे ही गद्दारी है,बंटवारे के समय इसके दादा मुस्लिम लीग के ट्रेजर थे
Advertisement

विनोद लाहोट/समालखा,19 मई (निस)

Sonipat News : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने आज यहा सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसियेट प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर बड़ा ब्यान दिया है।

Advertisement

मंत्री ढांडा ने कहा ये तो खानदान ही ऐसा है। इनके खून मे ही गद्दारी है। जिस प्रोफेसर को पकड़ा है हमने उसकी कुंडली निकाली है। भारत पाक के विभाजन के समय प्रोफेसर के दादा मुस्लिम लीग के ट्रेजर थे। वह बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गए थे,लेकिन बाद मे भारत आ गए ओर यहा की नागरिकता ले ली।

उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यक्ति जो शिक्षा के माध्यम से समाज मे जहर घोलने का काम करते थे इनकी शोच पर चोट मारने का काम किया है। पहले यह अंदरूनी तरीके से काम करते थे लेकिन हम शुरू से कह रहे है कि अब पहले का भारत नही है... ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है जहा कोई भी गलत काम करके बच नही सकते पकड़ मे अवश्य आओगे।

मंत्री ने आगे कहा कि धीरे धीरे इस तरह की एक्टिविटी करने वालो का पर्दाफाश हो रहा है। ढांडा ने कहा कि पोलिटिकल सांइस ओर हिस्ट्री पढ़ाने वाला यह प्रोफेसर गलत शोच ओर मंसूबो के साथ काम कर रहा था इसलिए इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEducation Minister Mahipal Dhandaharyana newsHindi Newslatest newsPM Narendra ModiSonipat Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार