सोनीपत : एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, तीन साथियों सहित गिरफ्तार
हरेंद्र रापड़ियासोनीपत, 24 जून सोनीपत में मंगलवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक हिस्ट्रीशीटर को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया। क्राइम यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर चांद के पैर में गोली लगी। अस्पताल में उसका...
Advertisement
हरेंद्र रापड़ियासोनीपत, 24 जून
सोनीपत में मंगलवार सुबह पुलिस ने एनकाउंटर के बाद एक हिस्ट्रीशीटर को उसके तीन साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया। क्राइम यूनिट के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर चांद के पैर में गोली लगी। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
Advertisement
आरोपी चांद उर्फ पहलवान बिधल गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, उस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं, 11 में वह फरार चल रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
उसके साथियों में शामिल बिधल के मनीष, रोहतक के बोहर गांव के मनीष कुमार और झज्जर के गांव पूंजिया के सचिन की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार, चारों बदमाश मेरठ-लोहारू हाइवे पर सोनीपत के राठधना गांव के पास वारदात की फिराक में थे।
Advertisement