Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनिया खुल्लर का इस्तीफा मंजूर, दो साल पहले ली वीआरएस

आज ले सकती हैं हरियाणा लोकसेवा आयोग सदस्य की शपथ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (ट्रिन्यू)

स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा की महानिदेशक डॉ़ सोनिया त्रिखा खुल्लर ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले ली है। सोमवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ जी़ अनुपमा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर दिया। इसके आर्डर भी जारी कर दिए हैं। सोनिया खुल्लर को सरकार ने हरियाणा लोकसेवा आयोग (एचपीएससी) की सदस्य बनाने का निर्णय लिया है।

Advertisement

स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज की नाराज़गी की वजह से सोनिया खुल्लर को स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा की डीजी पद से इस्तीफा देना पड़ा। सोनिया खुल्लर सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर की पत्नी हैं। सीएम मनोहर लाल ने इस बड़े विवाद का बड़ी सोच-समझ के साथ निपटारा किया है। एक ओर जहां उन्होंने विज की नाराज़गी दूर की वहीं उन्होंने अपने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को भी नाराज़ नहीं किया है।

सोनिया खुल्लर का मान-सम्मान बना रहे, इसके लिए उन्होंने एचपीएससी जैसी संवैधानिक संस्था में भेजा जा रहा है। मंगलवार को ही सोनिया खुल्लर का शपथ ग्रहण समारोह होने के आसार हैं। वहीं दूसरी ओर, सरकार ने सोनिया खुल्लर की रिटायरमेंट के बाद डॉ़ आरएस पूनिया को स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। डॉ़ पूनिया अभी तक डीजी-।। थे। सोनिया खुल्लर ने करीब दो साल पहले रिटायरमेंट ली है। डीजी पद से वे जनवरी-2026 में सेवानिवृत्त होतीं। वहीं एचपीएससी में उनका कार्यकाल छह वर्षों यानी दिसंबर-2029 तक के लिए रहेगा।

विज ने निपटाई 400 से ज्यादा फाइलें

वहीं दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्री ने विवाद का पटाक्षेप होते ही स्वास्थ्य विभाग में फिर से काम शुरू कर दिया है। उनके कार्यालय में विभाग से जुड़े 500 के करीब फाइलें लंबित थीं। रविवार को उन्होंने अपने निजी स्टाफ को फाइलों के साथ अंबाला कैंट स्थित आवास पर बुलाया। यहां उन्होंने 400 के लगभग फाइलों को निपटाया। इसके बाद सोमवार को हरियाणा सिविल सचिवालय पहुंचे विज ने 50 से अधिक और फाइलों को निकाला है।

विधायकों ने भी ली राहत की सांस

विज तथा सीएमओ के एक अधिकारी के बीच विवाद के चलते पिछले दो महीने से भी अधिक समय से स्वास्थ्य विभाग का काम लटका हुआ था। विधायक भी विभाग से जुड़े काम लेकर विज के पास पहुंचते थे तो वे उन्हें बैरंग लौटा रहे थे। अब विज की नाराजगी दूर होने और उनके फिर से काम शुरू करने के बाद विधायकों ने भी राहत की सांस ली है। मंगलवार-बुधवार को उनके कार्यालय में महकमे से जुड़े कार्यों के लिए विधायकों का आना फिर से शुरू हो जाएगा।

Advertisement
×