जनता की समस्या को हल करना मेरा पहला दायित्व : मेयर सुमन
नगर निगम के वार्ड नंबर 7 स्थित श्याम मार्बल के पास गांधी धाम जगन्नाथ मेटल मार्केट में दुकानदारों द्वारा रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम की महापौर सुमन बहमनी मुख्य अतिथि के रूप में...
नगर निगम के वार्ड नंबर 7 स्थित श्याम मार्बल के पास गांधी धाम जगन्नाथ मेटल मार्केट में दुकानदारों द्वारा रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम की महापौर सुमन बहमनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वोदय गोयल ने की, जबकि वार्ड पार्षद प्रियांक शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्षद उज्ज्वल ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने मार्केट क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानों, गलियों और सड़क की स्थिति का निरीक्षण किया तथा दुकानदारों से आमने-सामने संवाद किया। इस दौरान दुकानदारों ने सड़क, नाली, जलभराव आदि समस्याओं को विस्तार से रखा। मेयर ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। अपने संबोधन में मेयर सुमन बहमनी ने कहा कि जनता की समस्या को समझना और उसे धरातल पर हल करना ही मेरा सबसे पहला दायित्व है। इस अवसर पर राम सेवक सिंगल, जतिन शर्मा, सर्वोदय कुमार, गौरव जोली, जितेंद्र चौहान, मामचंद, मीना कंबोज, अनुज गर्ग, जगन्नाथ मेटल, भूपेंद्र शर्मा एडवोकेट, लेखराज, कुलदीप वालिया, विजय मदान आदि मौजूद रहे ।

