Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महाराजा अग्रसेन के पदचिन्हों पर चले समाज

होडल, 15 अक्तूबर (निस) क्षेत्र में रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई और कई जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। श्री वैश्य अग्रवाल सभा के तत्वावधान में अग्रवाल समाज लोग रविवार अग्रवाल भवन में एकत्रित हुए। यहां से वे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
होडल में रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अग्रवाल समाज के लोग। -निस
Advertisement

होडल, 15 अक्तूबर (निस)

क्षेत्र में रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई और कई जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। श्री वैश्य अग्रवाल सभा के तत्वावधान में अग्रवाल समाज लोग रविवार अग्रवाल भवन में एकत्रित हुए। यहां से वे सभी गौडोता चौराहे पर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पहुंचे व माल्यार्पण किया। अग्रवाल भवन में समाजसेवी दयाचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में ध्वजारोहण समारोह कर महाराजा अग्रसेन की पूजा और हवन किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का प्रतीक बताया और कहा कि अग्रवाल समाज के लोगों को उनके दिखाए पदचिन्हों पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए कार्य करना होगा। इस अवसर पर बताया कि 20 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन की झांकी की चंवर ढुलाई की बोली भी लगाई गई। सबसे अधिक 2 लाख 41 हजार की बोली व्यापार मंडल के प्रधान श्याम सुंदर मंगला ने लगाई। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 20 अक्तूबर तक चलेगा। 20 अक्तूबर रात को झांकियां निकाली जाएगी, जिन्हें पलवल की एसपी अंशु सिंगला हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा कार्यकारी प्रधान राजकपूर बंसल, पूर्व प्रधान बाबू राम मंगला, धनीराम गुप्ता, किशन गोयल, मा. ओमप्रकाश गर्ग,सुभाष गर्ग, श्याम सुन्दर मंगला, शिव कुमार गर्ग, डॉ. ड़ालचंद गुप्ता,गौरी शंकर गर्ग, राजेश नागल,लाला रामकिशन गोयल, भोजराज गर्ग, नवीन मंगला, पुनीत मारबल,अश्वनी सिंगला, मनोज मंगला, प्रथम जैन, सोनू, रामकुमार अग्रवाल, अलॉयन्स क्लब प्रधान अनिल कंसल, बलराम बंसल, प्रकाश गोयल, महैन्द्र मंगला,व्यापार मंडल जिला कार्यकारणी सदस्य डॉ. रोहताश सिंगला, हरी चंद गर्ग,बालकिशन सिंगला, हरीश मंगला,मुकेश जैन, आशीष कुमार, शिव कुमार गर्ग,अनिल सिंगला, शशि गर्ग, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति प्रधान राजेश गर्ग, राजेश कांमरिया, रोहताश मित्तल,कृष्ण सिंगला ,बॉबी बिन्दल, सुनील सिंगला समेत बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग मौजूद थे।

Advertisement

रेवाड़ी (हप्र) : जजपा कार्यकारिणी सदस्य मेनका सोनी और प्रदेश उपाध्यक्ष रमन यादव ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया। उधर, अग्रवाल सभा के तत्वावधान में भव्य रथ यात्रा निकली गई। जिसका शुभारंभ राजेंद्र अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया।

हिसार (हप्र) : अग्रवाल समाज ने रविवार को अग्रसेन चौक पर हवन का आयोजन किया गया और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग मौजूद थे।

रोहतक (हप्र): महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने एक समारोह का आयोजन किया। शहर के ‘एक ईंट एक रुपया’ चौक पर ध्वजारोहण के साथ जयंती का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर डॉ स्वामी परमानंद महाराज, राजेश जैन, प्रसिद्ध उद्योगपति सुरेंद्र जैन, मेयर मनमोहन गोयल व भाजपा नेता अजय बंसल, प्रसिद्ध समाजसेवी जम्बू जैन, राजीव बंसल व कैलाश जैन ने ध्वजारोहण किया। अनाज मंडी में हुये यज्ञ में राधिका जैन सहित 125 दंपति ने आहुति डाली।

‘महाराजा अग्रसेन सभी के लिए आदर्श’

सोनीपत में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को नमन करते मेयर निखिल मदान। -हप्र

सोनीपत, 15 अक्तूबर (हप्र)

मेयर निखिल मदान ने रविवार को महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा कि महाराज अग्रसेन ने अपने शासन में प्रजा के हितों को सबसे आगे रखा। महाराजा अग्रसेन का जीवन समस्त समाज के लिए आदर्श है। उधर, भारत विकास परिषद ने लिटिल एंजेल्स स्कूल में हिंदी और संस्कृत भाषा में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें मेयर निखिल मदान ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। इस अवसर पर संयोजक मनोज सपड़ा, सह संयोजक दयाराम जैन, माधव शाखा अध्यक्ष डॉ. आदिश जैन, अध्यक्ष स्वर्णप्रस्थ शाखा पीएम नेहरू भी मौजूद रहे। मेयर ने मॉडल टाउन स्थित जैस पार्क में मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया।

Advertisement
×