सरपंच के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों ने की शराब ठेका हटाने की मांग
अम्बाला शहर, 26 जून (हप्र)
आज ग्राम पंचायत बरनाला के सरपंच कमलदीप के नेतृत्व में करीब एक दर्जन सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं ने बलदेव नगर व बरनाला बीच राज विहार कालोनी बरनाला रोड पर खुले शराब के ठेके को हटवाने की मांग की है।
आज उपायुक्त के लिए नगराधीश अभिषेक गर्ग को सौंपे ज्ञापन में इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि वहां पर खुले शराब ठेका सरकारी रिकार्ड में नहीं है, लेकिन इससे गांव की महिलाएं व बच्चे बहुत परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि उनके गांव के बच्चों को स्कूल जाने के लिए एक वही रास्ता है। वह ठेका सुबह 7 बजे ही खुल जाता है, शराबी सुबह से ही वहां खुले मे शराब पीना शुरू कर देते हैं और दोपहर को जब स्कूल की लड़कियां वहां से होकर अपने घर को जाती हैं तो उनको साइकिल से उतर कर शराबियों के बीच से निकलकर जाना पड़ता है।
लोगों ने कहा कि शराबी उनको गलत नजरों से देखते हैं व गलत कमेन्ट करते हैं। शाम के समय गांव की महिलाएं सब्जी लेने के लिए मार्केट जाती है व लड़किया ट्यूशन पढ़ने जाती हैं तो उनको भी आने-जाने में उस शराब के ठेके का सामना करना पड़ता है। सरपंच ने कहा कि वहां चैन स्नेचिंग, फोन छीनकर भाग जाना जैसी वारदात आम हो गई हैं। प्रतिनिधियों के अनुसार ठेके के साथ में खेल का सार्वजनिक मैदान है, पास में ही एक प्राइवेट स्कूल है।
उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों को एक अच्छा वातावरण चाहिए, जिससे वे बिना डरे स्कूल जा सकें, बिना डरे खेल के मैदान में खेल सकें। इसलिए पंचायत सहित अन्य संगठनों का निवेदन है कि शराब के उक्त ठेके को वहां से जल्द हटाया जाए।