मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समाजसेवी संगठनों ने निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा को दिया आशीर्वाद

अम्बाला, 19 सितंबर (हप्र) ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अंबाला छावनी विधानसभा सीट सुपर हॉट सीट बनती नजर आ रही है। आज कोहाट बिरादरी संगठन के प्रधान दिनेश आहूजा, यादव समाज के प्रधान करण यादव सहित अंबाला छावनी सब्जी...
अंबाला छावनी से आजाद प्रत्याशी चित्रा सरवारा को समर्थन देते सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला, 19 सितंबर (हप्र)

ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अंबाला छावनी विधानसभा सीट सुपर हॉट सीट बनती नजर आ रही है। आज कोहाट बिरादरी संगठन के प्रधान दिनेश आहूजा, यादव समाज के प्रधान करण यादव सहित अंबाला छावनी सब्जी मंडी एवं हनुमान मार्केट के प्रधान विनोद जोहर, उनके सैकड़ो समर्थकों ने आज़ निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा सरवारा को जीत का आशीर्वाद दिया।

Advertisement

इस मौके पर सब्जी मंडी एवं हनुमान मार्केट के चेयरमैन हरजीत बुद्धिराजा लकी, प्रधान विनोद जोहर, संजय जोली, कुलवंत सिंह,शंकर फ्लावर, इशू कालड़ा, हरकेश पाहवा, सतीश कुमार, सतीश धीमान, हेमंत अरोड़ा, अग्रसेन नगर कॉलोनी के प्रधान कालरा, बिल्लू प्रधान, ललित जोहर, रवि जोहर, ललित कपूर, अमन खुराना सहित सैकड़ो समर्थकों ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को इस बार विधानसभा भेजने का वादा किया।

चित्रा सरवारा का कहना है कि अंबाला छावनी सीट हॉट ही नहीं बल्कि सुपर हॉट सीट बन गई है, उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में सत्ताधारी दल ने कोई विकास का काम नहीं किया, बल्कि छावनी के व्यापारियों, दुकानदारों होटल मालिकों ही नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं को भी धमकाने का काम किया। इसी कारण अंबाला छावनी में भय का वातावरण व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अगर नेताजी ने कुछ किया भी है तो वे काम भी अधूरे पड़े हैं तथा उसमें जमकर भ्रष्टाचार की बू आ रही है, उन्होंने कहा प्रदेश में सरकार बनने पर वे इन सबकी जांच भी करवायेंगी।

Advertisement
Show comments