सामाजिक संस्था ने विद्यार्थी को दिया लैपटॉप
शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था 'एक प्रयास आपके साथ' जिले के होनहारों को आर्थिक मदद देकर उनके सपने संवार रही है। अभी हाल ही में आईआईटी रोपड़ में चयनित जतीन कुमार व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में एमसीए के लिए चयनित आशीष पांडे को बलराज गुप्ता फाउंडेशन यमुनानगर की ओर से लैपटॉप दिया गया, जिससे इन दोनों बच्चों को पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी। संस्था के प्रधान आरएस शर्मा व महासचिव कुंदन कालड़ा ने बताया कि संस्था से बहुत मेहनती टीम जुड़ी है ,जो ज़ी-जान से बच्चों के हित में सतत कार्य कर रही है। विशेष सलाहकार शीश पाल चौहान व सुशील गुलाटी की ओर से इस अवसर पर फाउंडेशन का आभार एवं धन्यवाद किया गया। इस मौके पर विशेष सलाहकार शीश पाल चौहान, कुंदन कालड़ा, सुशील गुलाटी, अच्छर सिंह, अनूप कोठियाल, सतीश शर्मा, नरेन्द्र गेरा, दर्शन लाल बबेजा आदि अनेक सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।