मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट पर रहेगी निगरानी

सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र) शिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार व नीलकंठ से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए हरियाणा के सोनीपत व उत्तर प्रदेश के बागपत पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे...
Advertisement

सोनीपत, 11 जुलाई (हप्र)

शिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार व नीलकंठ से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए हरियाणा के सोनीपत व उत्तर प्रदेश के बागपत पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर दोनों जिलों के अधिकारियों ने राई एसीपी कार्यालय मंथन कर रणनीति तैयार की है। इस दौरान कानून व्यवस्था

Advertisement

बनाए रखने, कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा सभी मार्गों पर यातायात सुचारू बनाए रखने पर सहमति बनी। बेहतर समन्वय व कांवड़ यात्रा संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए दोनों जिलों के अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा को लेकर हो रही पोस्ट पर पुलिस निगरानी रखेगी।

Advertisement