समाज हित सर्वोपरि, हमेशा लड़ेंगे हक की लड़ाई : कार्तिकेय शर्मा
झज्जर, 23 जुलाई (हप्र) समाज हित मेरे लिए सर्वोपरि है और हमेशा समाज के हकों की लड़ाई लड़ता रहूंगा। समाज सेवा का लक्ष्य लेकर ही मैंने राजनीति में पदार्पण किया है। यह बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को...
झज्जर, 23 जुलाई (हप्र)
समाज हित मेरे लिए सर्वोपरि है और हमेशा समाज के हकों की लड़ाई लड़ता रहूंगा। समाज सेवा का लक्ष्य लेकर ही मैंने राजनीति में पदार्पण किया है। यह बात राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने रविवार को बेरी के स्वराज गंज में पंडित मौजी राम शर्मा और 36 बिरादरी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का पंडित मोजी राम सहित समाज के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ट्रैक्टर चलाकर मुख्य अतिथि एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे। इस बीच नागरिकों ने उनका स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में निरन्तर विकास कार्यों को गति मिल रही है। मोदी जी के पीएम बनने के बाद देश में सिस्टेमैटिक तरीके से बदलाव आया है। डीबीटी सिस्टम शुरू होने से योजनाओं एक लाभ सीधे रूप से लाभार्थियों के खाते में पहुचने से भ्रष्टाचार की कमर तोड़ने का काम कर दिखाया है। देश में भ्रष्टाचार खत्म करने का काम मोदी जी ने कर दिखाया है। इससे पहले राज्य सभा सांसद ने माता भीमेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके उपरांत हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री स्व पंडित भगवत दयाल शर्मा के समाधि स्थल पर पुष्प माला पहनाकर नमन किया।