ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘सामाजिक, धार्मिक आयोजनों से समाज में बढ़ता है भाईचारा’

बहादुरगढ़, 2 नवंबर (निस) लाइनपार क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने शिरकत की। यहां पहुंचने पर उनका मंदिर कमेटी की ओर से रुकमणि...
बहादुरगढ़ के इस्कॉन मंदिर में मौजूद भाजपा नेता दिनेश कौशिक, दिनेश शेखावत और अन्य। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 2 नवंबर (निस)

लाइनपार क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने शिरकत की। यहां पहुंचने पर उनका मंदिर कमेटी की ओर से रुकमणि कृष्णा, नित्यानंद, चंद्रचारू, परम प्रभुजी, अजय राठी, विक्रम महेश्वरी व अन्य ने जोरदार अभिनंदन किया। दिनेश कौशिक ने भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना कर लोगों की सुख व समृद्धि की कामना की। सेक्टर 2 स्थित गौरी शंकर मंदिर में आयोजित अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। दिनेश कौशिक ने कहा कि इस तरह के सामाजिक व धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम व भाईचारा व सौहार्द बढ़ता है। खाटू श्याम मंदिर में आयोजित जागरण व अन्नकूट प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ दिनेश शेखावत, नरेश भारद्वाज, टीनू शर्मा, सोनू छिकारा, भानू, रवि कौशिक व अमन यादव मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement