अग्रसेन काॅलेज की छात्रा स्नेहा राज्यस्तरीय निबंध में तृतीय
जगाधरी, 28 नवंबर (निस) गर्ल्स कॉलेज जगाधरी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में अग्रसेन काॅलेज की छात्रा स्नेहा तृतीय स्थान पर रही है। काॅलेज के प्रिंसिपल डा. पीके बाजपेयी ने स्नेहा को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर...
जगाधरी में राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही छात्रा स्नेहा को सम्मानित करते अग्रसेन काॅलेज के प्रिंसिपल। -निस
Advertisement
जगाधरी, 28 नवंबर (निस)
गर्ल्स कॉलेज जगाधरी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में अग्रसेन काॅलेज की छात्रा स्नेहा तृतीय स्थान पर रही है। काॅलेज के प्रिंसिपल डा. पीके बाजपेयी ने स्नेहा को सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से कई प्रतिभागी शामिल हुए थे। डा. पीके बाजपेयी ने इस जीत के लिए सांस्कृतिक विभाग और छात्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो विचारों को आकार देना और शब्द देना जानता है, उसे कभी हराया नहीं जा सकता। सांस्कृतिक विभाग के संयोजक प्रोफेसर गौरव बरेजा ने कहा कि जब छात्र असाधारण प्रदर्शन करते हैं तो शिक्षक को गर्व महसूस
Advertisement
होता है।
Advertisement
Advertisement
×

