मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तस्करों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, सरकारी गाड़ियां भी तोड़ी

पलवल, 12 सितंबर (हप्र) बड़ौली गांव में अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग की और मारपीट कर सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर डाली। पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से जान बचाई और जब उन्हें पकड़ने का...
Advertisement

पलवल, 12 सितंबर (हप्र)

बड़ौली गांव में अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने फायरिंग की और मारपीट कर सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर डाली। पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से जान बचाई और जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो सभी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। चांदहट थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित 15 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। चांदहट थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बडौली गांव निवासी जुगन, दीपक व जयंत अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करते हैं। सूचना पर उनकी दोनों गाडियां मौके पर पहुंची तो वहां जुगन, दीपक व जयंत सहित 10-12 अन्य लोग एकत्रित हो गए टीम के साथ मारपीट कर अंधेरे में भाग निकले।

Advertisement

Advertisement
Show comments