40 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर दबोचा
भट्टू कलां थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 104.75 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार...
Advertisement
भट्टू कलां थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 104.75 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। भट्टू कलां थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक रामकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि भाल सिंह उर्फ भाला गुज्जर, निवासी भट्टू कलां, स्कॉर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में हेरोइन लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की। कुछ ही देर में एक सफेद स्कॉर्पियो आती दिखाई दी। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 104.75 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
Advertisement
Advertisement