कौशल कर्मियों को नहीं मिला वेतन, विधायक से लगाई गुहार
चरखी दादरी, 16 जून (हप्र) जनस्वास्थ्य विभाग के कौशल कर्मचारियों ने सोमवार को गांव पातुवास पहुंचकर विधायक उमेद पातुवास को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने, लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने और...
चरखी दादरी में सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विधायक उमेद पातुवास को ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)
जनस्वास्थ्य विभाग के कौशल कर्मचारियों ने सोमवार को गांव पातुवास पहुंचकर विधायक उमेद पातुवास को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने दो माह से वेतन न मिलने, लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने और अनदेखी के रवैये को लेकर नाराज़गी जताई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। शाखा प्रधान सुमित कादयान की अध्यक्षता में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एचकेआरएन के तहत कार्यरत कर्मचारियों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके परिवारों का गुज़ारा मुश्किल हो गया है। सचिव जयभगवान ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विधायक ने कर्मियों को जल्द वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है।
Advertisement
Advertisement
×