Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निपुण रामायण: छोटे-छोटे बाल कलाकार बनेंगे राम-रावण, 22 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक 4000 विद्यालयों में गूंजेगी रामायण

स्कूलों के नन्हें कलाकार करेंगे बड़ा मंचन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Haryana News : हरियाणा के सरकारी प्राथमिक विद्यालय अब रंगमंच से गूंजेंगे। ‘निपुण हरियाणा मिशन’ के तहत इस बार बच्चों को अभिनय और संवाद बोलने की कला सिखाने के लिए ‘निपुण रामायण’ का आयोजन होगा। 22 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में करीब 4000 स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता, रावण और हनुमान के किरदार निभाएंगे।

विद्यालयों में छोटे-छोटे मंच सजेंगे, जहां किसी बच्चे के पास होगा राम का रोल तो किसी के पास रावण का। बच्चे अपने-अपने संवाद को आत्मविश्वास के साथ बोलने की तैयारी करेंगे। राम-रावण संवाद और सीता-हनुमान के दृश्य भी स्कूलों में छोटे मंचन के जरिए प्रस्तुत किए जाएंगे।

Advertisement

शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि इस आयोजन का मकसद बच्चों की भाषा अभिव्यक्ति, संवाद कला और आत्मविश्वास को मजबूत करना है। जब नन्हें छात्र-छात्राएं मंच पर आकर संवाद बोलेंगे तो उनकी झिझक टूटेगी और टीमवर्क के साथ नेतृत्व क्षमता भी निखरेगी।

रामायण का यह मंचन सिर्फ स्कूल तक सीमित नहीं रहेगा। अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय को भी इसमें जोड़ा जाएगा। माता-पिता अपने बच्चों को मंच पर अभिनय करते देखेंगे, जिससे बच्चों का उत्साह और भी बढ़ेगा। विद्यालय प्रबंधन समिति को भी कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह पहल शिक्षा विभाग के उस विजन को दर्शाती है, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और परंपरा को जोड़कर बच्चों के समग्र विकास और आत्मविश्वास को नई उड़ान देने की कोशिश की जा रही है।

डिजिटल मंच पर भी चमकेगी ‘निपुण रामायण’

शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर साझा करें। इसके लिए विशेष हैशटैग भी तय किए गए हैं—

#NIPUN_Haryana_Mission #NIPUN_Ramleela #FLNHaryana #Student_Learning_Outcome

कड़ी मॉनिटरिंग भी होगी

कार्यक्रम की रिपोर्ट जिला और खंड स्तर पर मानीटर होगी। एफएलएन कोऑर्डिनेटर औचक निरीक्षण करेंगे और स्कूलों को फोटो व वीडियो विभागीय ग्रुप पर भेजने होंगे। पिछले साल इस कार्यक्रम को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इस बार इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

अहम बिंदू

नन्हें कलाकार बनेंगे राम-रावण, संवादों की करेंगे प्रेक्टिस

22 सितम्बर से 18 अक्टूबर तक 4000 विद्यालयों में होगा आयोजन

मंच पर बच्चे दिखाएंगे अभिनय और भाषा का हुनर

अभिभावक और समुदाय भी होंगे शामिल

सोशल मीडिया पर साझा होंगी प्रस्तुतियां

Advertisement
×