गौ तस्करी के मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 17 फरवरी (हप्र)
बावल थाना पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला नूंह के गांव हुसैनपुर निवासी हाकम के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला राजीव नगर रेवाड़ी निवासी गौरव ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह गौ टास्क फोर्स हरियाणा सरकार का सदस्य है और बजरंग दल का जिला सहसंयोजक भी है। 15 फरवरी 2022 को उसे सूचना मिली थी की रात के समय नेशनल 48 से ट्रक में राजस्थान से गौ वंश भरकर मेवात जाएंगे। सूचना पर वह अपने साथी देवेन्द्र, राकेश, विनोद, दीवान नेहरा, मनीष के साथ मिलकर नैचाना कट पर खड़े होकर निगरानी कर रहा था। इसी दौरान उपरोक्त ट्रक दिल्ली की तरफ से बड़ी तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ दिखाई दिया। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने बनीपुर चौक पर जाम लगा दिया जो ट्रक चालक ने जाम को देखकर अपने ट्रक को डिवाइडर पर चढाकर वापस जयपुर की तरफ मोड़ कर बावल कस्बे की तरफ भगा लिया।
जिसका वह पीछा कर रहे थे जो आगे रास्ता अंडरपास होने के कारण ट्रक चालक व उसके साथी गाड़ी छोडक़र भागने लगे जिन पर उसने अपने साथियों की मदद से तीन आरोपियों को मौके पर काबू कर लिया। पूछताछ में पहले ने अपना नाम मौसम निवासी अडबर जिला मेवात, दूसरे ने अपना नाम पता राजु निवासी अन्तपुरा व तीसरे ने अपना नाम पता राहुल निवासी कुचामन राजस्थान बतलाया। जो आरोपियों के दो साथी मौके फरार हो गए थे।
पुलिस ने ट्रक से 22 गोवंश मुक्त कराए थे, जिनमें से 13 गाय जिंदा व 9 मृत मिली थी। जिस पर पुलिस ने थाना बावल में आरोपियों के खिलाफ गौ संवर्धन अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज मामले में संलिप्त पांच आरोपी मौसम, राजु, राहुल, साजिद उर्फ सज्जी व शौकत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
जो इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी जिला नूंह के गांव हुसैनपुर निवासी हाकम को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।