मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिरथी सैनी के जिला सैनी सभा के प्रधान बनने पर सीवन वासी खुश

जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सैनी सभा के रविवार को संपन्न हुए चुनाव में पिरथी सैनी को प्रधान चुना गया। इस चुनाव में पिरथी सैनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाला राम सैनी को 261 मतों के भारी अंतर से पराजित...
सीवन में पिरथी सैनी को बधाई देते वाल्मीकि शक्ति सभा के जिला प्रधान पाला राम सौदा व सभा के पदाधिकारी।-निस
Advertisement

जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था सैनी सभा के रविवार को संपन्न हुए चुनाव में पिरथी सैनी को प्रधान चुना गया। इस चुनाव में पिरथी सैनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी पाला राम सैनी को 261 मतों के भारी अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। पिरथी सैनी की इस ऐतिहासिक जीत की खबर मिलते ही सीवन नगर में खुशी की लहर दौड़ गई। नगरवासियों और समाज बंधुओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। सीवन पहुंचने पर सैनी समाज के लोगों के साथ साथ वाल्मीकि शक्ति सभा के जिला प्रधान पाला राम सौदा ने अपने साथियों नत्थू राम चौहान, बलराज बेदी, सतपाल चौहान, शुभम मलिक, राहुल बेदी, दीपक पारचा व सुभाष पारचा के साथ पिरथी सैनी का जोरदार स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments