सीताराम ने उठाया एससी-बीसी चौपाल बनाने का मुद्दा
कनीना (निस) : अटेली हलका विधायक सीताराम यादव ने मंगलवार को हरियाणा विधान सभा में एससी-बीसी चौपाल बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि हलके के गावों में करीब 100 चौपाल बनाने की जरूरत है जबकि पहले से बनी हुई...
Advertisement
कनीना (निस) : अटेली हलका विधायक सीताराम यादव ने मंगलवार को हरियाणा विधान सभा में एससी-बीसी चौपाल बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि हलके के गावों में करीब 100 चौपाल बनाने की जरूरत है जबकि पहले से बनी हुई चौपालों की रिपेयर की आवश्यकता है। गावों में चौपाल होने से जरूरतमंद ग्रामीणों को सामाजिक समारोह आयोजित करने में सहूलियत होती है। चौपाल ऐसा स्थान है जहां ग्रामीण बैठकर आपसी चर्चा करते हैं, जो भाईचारा मजबूत करने का सरल माध्यम हैं। उनके जवाब में सरकार ने कहा कि चौपाल बनाने को लेकर सर्वे कराया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट सबमिट होने के बाद चौपाल बनाए जाने पर निर्णय लिया जा सकेगा। विधायक सीताराम यादव ने कहा कि अटेली हलके में बुनियादी सुविधाओं में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
Advertisement
Advertisement
×

