Sirsa घर के आगे ‘अफीम की खेती’! पुलिस ने दबोचा, नशे की फसल उजाड़ी
आनंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 9 मार्च
सिरसा में नशे का गोरखधंधा अब घरों तक पहुंच गया है! पुलिस ने एक शख्स को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जिसने अपने घर के सामने खाली प्लॉट में अफीम की खेती कर रखी थी। सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने छापेमारी कर 7 किलो 298 ग्राम अफीम के हरे पौधे बरामद किए और आरोपी को मौके पर ही काबू कर लिया।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवतार सिंह उर्फ तारा सिंह (निवासी जगजीत नगर हरिपुरा) अपने घर के सामने बने प्लॉट में खुलेआम अफीम की खेती कर रहा था। सीआईए सिरसा टीम के प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार को जब इस बारे में गुप्त सूचना मिली, तो उन्होंने टीम के साथ तुरंत दबिश दी।
छापा पड़ते ही उड़े होश
पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, तो चारदीवारी के अंदर लहलहाते अफीम के पौधे दिखे! अधिकारी को बुलाकर जब गिनती की गई, तो कुल 7 किलो 298 ग्राम अफीम के हरे पौधे मिले। पुलिस ने आरोपी को वहीं दबोच लिया और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
नशे का जाल कितना फैला?
अब सवाल उठता है कि क्या यह अफीम की खेती किसी बड़े गिरोह का हिस्सा थी? पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह धंधा कब से चल रहा था और इसकी सप्लाई कहां-कहां होती थी? पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन सिरसा में नशे का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा। अफीम की खेती का यह मामला सबसे बड़ा सबूत है कि नशा तस्कर अब नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं।